Spotlights
![]( https://medifree.in/wp-content/uploads/2024/07/lh-logo-desk.webp)
मेडिफ्री डिजिटल मोबाइल एप की चिकित्सकों को दी गई जानकारी
देश के वरिष्ठ डाक्टरों की टीम ने एक अनोखा मोबाइल एप विकसित किया है जिससे अब देश में कहीं से भी एकीकृत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। भारत में बना यह मोबाइल एप स्वास्थ्य सेवाओं को पूर्णतः कागज-रहित बनाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। इस एप से रोगियों को चिकित्सकों, लैब्रोटरी, डायग्नोस्टिक सेंटर और केमिस्ट की सेवाएं एक ही मंच पर एकीकृत ढंग इस मिलती हैं। इस ऐप पर एलोपैथी, होम्योपैथी व आयुर्वेद पद्धति के चिकित्सक एक ही मंच पर उपलब्ध हैं। उक्त जानकारी जनपद में प्रवास के दौरान मेडिफ्री डिजिटल के सह निदेशक डॉ पीयूष चत्तर ने दी। उन्होंने बताया कि इस एप पर रोगी खुद को नि:शुल्क पंजीकृत करवा सकते हैं , जिसके उपरांत उन्हे मेडिकल रेकॉर्डस के लिए 12 एमबी का डिजिटल स्पेस मुफ़्त दिया जाता है। इस एप द्वारा डाक्टर से संपर्क करने पर रोगी की अनुमति से वह..